अंग्रेजी के अक्षर N को गणित के अंक 5 के सामान माना जाता है जो की अपने आप में स्वतंत्रता, कल्पना और सुख का प्रतिनिधत्व करता है |
जिन लोगो का नाम N से शुरू होता है वे अपनी जिंदगी में बड़े ही सक्रिय और आधुनिक सोच वाले होते है |
इनको अपनी जिंदगी में हर चीज परफेक्ट चाहिए होती है जिसकी वजह से ये अक्सर दुसरो के काम में कमियाँ ढूंढ़कर आलोचना करते रहते है, और रिलेशनशिप की बात की जाये तो ये अपना पार्टनर भी उसी को सुनते है जो इनके नज़रिये में सही बैठता हो |
इन लोगो का स्वभाव बड़ा ही जिज्ञासु किस्म का होता है और साथ ही ये बड़े ही बुद्धिमान और प्रतिभाशाली होते है |
इन लोगो में अपने आप को परिस्थिति के अनुसार ढालने की अद्भुत क्षमता होती है जिसकी वजह से ये हर प्रकार की स्थिति में संतुलन बनाये रखते है |
अगर इन्हे मनमौजी कहा जाये तो ये गलत नहीं होगा क्योंकि इनका स्वभाव ही कुछ ऐसा होता है, इन्हे सांसारिक मोह से जुड़ाव ज्यादा ही रास आता है |
अपने नाम के अक्षर की तरह ही ये लोग बड़े ही आशावादी होते है |
इन लोगो की ज़िंदगी में प्यार का बहुत ही महत्व होता है, यही वजह होती है की ये जिससे भी प्यार करते है उसके लिए सबकुछ कर जाते है |
ये बड़े ही बदलाव पसंद लोग होते है इनको अपनी जिंदगी में आने वाले बदलाव बहुत रास आते है, साथ ही इन्हे अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीने की आजादी चाहिए होती है, इसके अलावा इनके बोलने का अंदाज भी काफी आकर्षक होता है |
N अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले लोग अक्सर लेखन या रचनात्मक क्षेत्रो में अपनी रूचि दिखाते है |
ये हमेशा हर काम दुसरो से अलग ही करते ही करते है इन्हे वही काम करना पसंद आता है जो इन्हे दुसरो से अलग दिखा सके |
ऐसा नहीं है की इन लोगो में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है, लेकिन देखा जाये तो इन लोगो में सबसे बड़ी कमी इनका ईर्ष्यालु स्वभाव है, ये इनके व्यक्तित्व की सबसे बड़ी कमी मानी जाती है |